नीति आयोग ने जारी किया BJP का खुला रिपोर्ट कार्ड:कमलनाथ

भोपाल, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ (President Kamal Nath) ने नीति आयोग (policy commission) द्वारा जारी गरीबी के आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) पर हमला बोलते हुए कहा कि नीति आयोग ने 18 साल की बीजेपी सरकार (GOVT) और शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का खुला रिपोर्ट कार्ड बता दिया है. वर्ष जारी किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश शीर्ष पांच गरीब राज्यों में शामिल है।
कमल नाथ ने नीति आयोग द्वारा गरीबों पर देशव्यापी रिपोर्ट के आधार पर जारी विस्तृत मानचित्र को साझा करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ”नीति आयोग ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी के 18 वर्षों का ‘पोल खोल रिपोर्ट कार्ड’ दिया है. भाजपा सरकार के तथाकथित और स्वयं-घोषित विकास के दौर में मध्य प्रदेश भी देश के शीर्ष 5 सबसे गरीब राज्यों में से एक है।”
उन्होंने आगे कहा, ”भ्रष्टाचार के ‘रेट कार्ड’ पर चलने वाली भाजपा की शिवराज सरकार का ‘चौगुना रिपोर्ट कार्ड’ फिर से मध्य प्रदेश की जनता के सामने है. कांग्रेस तैयार है और देगी- सरकार के पक्ष में बहुमत दिया और 2020 की सत्ता हथियाने के लिए सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं के कपटपूर्ण पाखंड का ठोस जवाब देंगे। कांग्रेस का एक संदेश, मध्य प्रदेश को खुशहाल बनाएगा।”
मालूम हो कि BJP ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया था जिसमें राज्य की बदलती तस्वीर का ब्यौरा दिया गया था. उसी को लेकर कमलनाथ ने कैसा तंज कसा है. इसके लिए उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का सहारा लिया है. नीति आयोग द्वारा गरीबों पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश पहले पांच राज्यों में है जहां सबसे ज्यादा गरीब हैं. बिहार, झारखंड, मेघालय और उत्तर प्रदेश की स्थिति मध्य प्रदेश से भी बदतर है।
ये भी पढ़े – PM Modi का जन्मदिन, गुजरात के सीएम से लेकर भारत के पीएम तक पीएम मोदी का राजनीतिक करियर, जानें यहां
ये भी पढ़े – Fashion: लड़कों के लिए कुछ खास फैशन टिप्स,जिसकी मदद से मिलेगा आपको बेहतरीन लुक