Singrauli News: किराना दुकान की आड़ में बेची जा रही थी अवैध शराब, सरई पुलिस ने पकड़ा, 6 पेटी देसी शराब जप्त

सिंगरौली।। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई को बड़ी मिली है, सरई पुलिस ने क्षेत्र के एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जप्त की हैं, आरोप है कि विक्रेता किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी किराना दुकान में अवैध शराब रख कर बेच रहा है। जिसपर एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन में निरीक्षक द्वारा गठित टीम में सउनि असमन लाल अहिरवार, प्रधान आर० संजय सिंह परिहार, आर० रिंकू धाकड़, बबलू यादव, रविशंकर, ओपी शर्मा ने भीरवा झरिया में सादी वर्दी में जाकर खरिदारी की। खरीददारी करने पर आरोपी केशरी प्रसाद गुप्ता निवासी सरई के दुकान से पुलिस को 6 पेटी अवैध हाथ भट्टी शराब मिली है। जिसकी कीमत 25 हजार आंकी जा रही है। अरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1063/23 धारा 34(2) आबकारी अधि कायम कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया.
यह भी पढ़े:Singrauli News: उपेक्षित सिंगरौली को भाजपा ने ऊर्जाधानी बनाया: रामलल्लू वैश्य
यह भी पढ़े:Singrauli News: ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 लोंगो की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़े:Singrauli News: कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आने से 34 वर्षीय महिला की हुई मौत