Funny Jokes:टीटू- यार आज बहुत दुखी हूं…

Funny Jokes:व्यस्तता और जिंदगी की परेशानियों के बीच लोगों के पास हंसने-मुस्कुराने का वक्त नहीं है। इससे वे मानसिक तनाव का भी शिकार हो जाते हैं। मानसिक रूप से स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने के लिए हंसना जरूरी है। तो आप अपने दिल और दिमाग को तरोताजा करने के लिए मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं, तो आइये पढ़ते है कुछ मजेदार जोक्स-
गीता- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?
रीता- अरे! बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए, और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए।
गीता- तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं। तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा।
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने।
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।
डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था,
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे… शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है।
टीटू- यार आज बहुत दुखी हूं,
दोस्त- टेंशन में क्यों हो?
टीटू यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे। अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: संता- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज आती है…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes:पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: बेटा – पापा दो रूपये दो ना…