
Bihar News: आपको बता दे की बिहार के पटना में महात्मा गांधी सेतु पर देर रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में सांसद समेत उनके अंगरक्षक और ड्राइवर भी घायल हो गये, पढ़े पूरी खबर-
पुलिस के अनुसार, दुबे रविवार रात पश्चिम चंपारण से पटना लौट रहे थे, तभी महात्मा गांधी सेतु पर गायघाट के पास उनका वाहन एक कंटेनर से टकरा गया। इस घटना में सांसद समेत चार लोग घायल हो गये. सांसद को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जाता है कि सांसद सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
इधर, उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायलों में सांसद का एक रिश्तेदार भी शामिल है, जो खतरे से बाहर है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े:LPG Cylinder Price: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेगा LPG गैस सिलेंडर 450 रुपये में
यह भी पढ़े:Bijli Bill Mafi Yojana Registration: इन सभी लोंगो का बिजली का बिल होगा माफ़, जानिए कैसे उठाये फायदा