Singrauli News: अवैध रूप से गांजे की खेती करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली।। जिले की पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी मामले में रविवार को थाना जियावन की कुंडवार चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां हरे रंग का गांजा का पौधा मिला है, जिसका वजन करने के बाद बताया जा रहा है वजन करीब 65 किलो. कि थाना जियावन चौकी कुण्डवार में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिक्री हेतु मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है जो क्षेत्र में बेचने जा रहा है-
उक्त सूचना की पुष्टि होने पर चौकी कुंडवार व थाना जियावन के पुलिस अधिकारियों ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया और गांजा जब्त कर लिया और पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ने अपने घर पर गांजा के पेड़ लगा रखे हैं। आरोपी के घर की तलाशी और सत्यापन से पता चला कि उसके घर से छोटे-बड़े गांजा के 354 पौधे, कुल लगभग 65 किलो, कीमत लगभग 13 लाख रुपये जब्त किये गये. अभियुक्त के विरुद्ध थाना जियावन पर मु.अ.सं. नहीं। 497/23 धारा- 8/20, 9, 20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गिरफ्तार – उदयभान सिंह गोड़ पिता लल्लू सिंह गोड़ उम्र 52 वर्ष ग्राम करदा कुसम हवा टोला चौकी कुंडवार थाना जियावन जिला सिंगरौली पर बड़ी कार्रवाई की गई।
साराहनीय भूमिका :- निरीक्षक कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी नवानगर एवं थाना प्रभारी जियावन श्री राजेन्द्र पाठक ,चौकि प्रभारी कुन्दवार अमन वर्मा, प्र,आर. विनय दोहरे, बंशलाल प्रजापती, पुष्पराज सिंह, तेज प्रताप तांडिया, विजय बहादुर सिंह, विरेन्द्र सिंह, आशीष दिवेदी का योगदान सराहनीय रहा है।
यह भी पढ़े:Singrauli News: उपेक्षित सिंगरौली को भाजपा ने ऊर्जाधानी बनाया: रामलल्लू वैश्य
यह भी पढ़े:Singrauli News: ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 लोंगो की दर्दनाक मौत