Direct Accident News Update: सिहावल एसडीएम की कार रेही नदी में दुर्घटनाग्रस्त, एसडीएम को गंभीर चोटें, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ हादसा, चालक बाल-बाल बचा

सीधी जिले के सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा (Sihawal SDM SP Mishra) की गाड़ी क्रमांक एमपी 19 सीबी 9235 सोमवार 18 सितंबर 2023 की रात करीब 8:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जैसे ही रेही नदी के पास पहुंची, गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चारों पहियों पर पलट गई .
घटना होते ही मेरी चीख निकल गई
हादसा होते ही स्थानीय लोगों में चीख पुकार मच गई और राहगीरों ने घायल को देखा तो प्रत्यक्षदर्शी सीमा शर्मा ने एसडीएम एसपी मिश्रा को बाहर निकाला और सीमा शर्मा ने उन्हें अपने निजी वाहन से सीधे मिश्रा नर्सिंग होम पहुंचाया। के लिए बताया गया है कि श्री मिश्रा को सिर में गंभीर चोट आयी है. चालक बाल-बाल बच गया।
प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा
श्री मिश्रा के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही जिले के तमाम संचालक अमला मिश्रा नर्सिंग होम में जुट गये, वहीं श्री मिश्रा के चाहने वालों की भी अस्पताल में देर रात तक भीड़ लगी रही.
पुलिस चारों पहियों पर घटनास्थल पर पहुंची
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसके चारों पहिए ऊपर आ गए, वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कमर्जी पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलने के बाद कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे. और देर रात तक जेसीबी के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकाला।
ये भी पढ़े – Funny Jokes: एक इंजिनियरिंग स्टूडेंट छत…….टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा…???
ये भी पढ़े – Pm Kisan Yojana : अगर आपने नहीं किया ये काम तो नहीं आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त!
ये भी पढ़े – Chanakya Niti: ऐसे करें परीक्षा की तैयारी,कभी नही होगें असफल,जाने चाणक्य निति