Funny Jokes: वोटर – ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी……

Funny Jokes: हंसने के लिए जगह या अवसर की जरूरत नहीं होती।हँसने और हँसाने के लिए Funny Jokes काफी होते हैं; आप इन जोक्स को पढ़कर हँस सकते हैं और अपने दोस्तों को भी हँसाकर उनकी खुशी बढ़ा सकते हैं,तो चलिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स-
संता – सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
बंता – बिजली विभाग।
संता – वो कैसे?
बंता – हाथ लगाकर देखो, पता चल जाएगा।
पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा –
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?
दोस्त ने कहा – नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।
मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली,
क्या तुम मुझे याद करते हो?
मोनू – पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया…
उसने देखा उसके पीछे दो लड़किया किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी।
पहली लड़की – भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।
दूसरी लड़की – नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।
शराबी बोला – तो मैं रुकूं या जाऊं?
पति – इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा।
पत्नी – आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए।
आप की तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापस
कर दूंगी।
वोटर – ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
चुनाव अधिकारी – तीन महीने में।
वोटर – मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक दिन आर्यभट्ट किसी गहरी सोच में बैठे थे….
यह भी पढ़े:Funny Jokes:लड़की- क्या काम करते हो….
यह भी पढ़े:women reservation bill: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी