Funny Jokes:इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…

Funny Jokes: आज की Busy Life में हंसना बहुत जरुरी है, हँसने के लिए खास मौके की जरूरत नही होती, हँसने के लिए Funny Jokes ही काफी है,तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही Funny Jokes-
मंटू- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही हैं.
मंटू- आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.
मंटू- दोस्तों गर्मी का एक ही फायदा है,
ठंड बिल्कुल भी नहीं लगती है.
इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर- मेरे पास गर्मी की छुट्टियां हैं.
कंजूस बाप (बेटे से) – मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने.
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए.
ट्रेन में सफर करते हुए अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी.
पहला दोस्त- यार लगता है ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है.
दूसरा दोस्त- लगता है कि ट्रेन का पहिया पंक्चर हो गया है.
तीसरा दोस्त- रुक भाई मैं उतर कर देखता हूं.
(नीचे से चिल्लाता है) अरे भाई ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल कर भाग गए.
यह भी पढ़े:Funny Jokes: वोटर – ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी……
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक दिन आर्यभट्ट किसी गहरी सोच में बैठे थे….
यह भी पढ़े:Funny Jokes:लड़की- क्या काम करते हो….