Top story

Chanakya Niti:अच्छे अवसरों की पहचान कैसे करें,जानें चाणक्य निति

Chanakya Niti:आचार्य चाणक्य कहते है कि सफलता के लिए अवसरों को पहचानना बहुत जरूरी है. कई बार अवसरों की समय पर पहचान न होने के कारण लोग सफलता से वंचित रह जाते हैं। यह बिल्कुल सच है कि देवी लक्ष्मी उन लोगों से कभी प्रसन्न नहीं होती हैं जो उपलब्ध अवसर होने पर भी अवसरों को नहीं पहचानते हैं। इस बात को आचार्य चाणक्य ने इन श्लोकों से समझाया है,तो आइयें जानते है,अच्छे अवसरों की पहचान कैसे करें-

 

भाग्यवन्तमपरीक्ष्यकारिणं श्रीः परित्यजति

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति सफलता के अवसर को पहचाने बिना कार्य प्रारंभ कर देता है वह लक्ष्मी विहीन हो जाता है यानी लक्ष्मी उससे दूर हो जाती है। व्यक्ति भले ही अपने आप को भाग्यशाली समझता हो, परंतु यदि वह समय को पहचाने बिना, ठीक से परखे बिना कार्य शुरू कर देता है तो उसे सफलता नहीं मिलती है।

ज्ञानेनानुमानैश्च परीक्षा कर्त्तव्या

आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में कहा है कि मनुष्य का कर्तव्य है कि वह अपनी अनुभव-शक्ति और विचार-शक्ति दोनों की सहायता से परिणाम का कारण पता लगाए और यह सुनिश्चित करे कि यह कार्य कैसे किया जाए।

यो यस्मिन् कर्मणि कुशलः तं तस्मिन्नेव योजयेत् ॥

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति कार्य करने में कुशल हो उसे ही कार्य सौंपना चाहिए। सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय उनकी योग्यताओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिस व्यक्ति की योग्यता समान हो उसे वही कार्य सौंपा जाना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति कोई ऐसा कार्य करता है जिसका उसे कोई अनुभव नहीं है तो उस कार्य के बारे में जानें। राज्य की क्षति का अंदाजा लोगों की तकलीफों से लगाया जा सकता है.

॥ दुःसाध्यमपि सुसाध्यं करोति उपायज्ञः ।

आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में कहा है कि जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को करना जानता है तो वह कठिन से कठिन कार्य को भी आसान बना देता है। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक कार्य को पूर्णता प्राप्त करने के लिए अलग-अलग उपायों की आवश्यकता होती है। जो उपाय नहीं जानता उसके लिए साधारण कार्य भी कठिन हो जाते हैं।

यह भी पढ़े:Funny Jokes:इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…

यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई और बोली……

यह भी पढ़े:Pan Card: पुराना पैन कार्ड बदलना है जरूरी! जानिए आयकर विभाग के ये अहम नियम

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker