MP News : फर्जी दस्तावेज बनाकर साढ़े 23 लाख रूपए ठगते समय हुई चुक खुल गया भांडा

Jabalpur Crime : शनिवार को हनुमानताल (Hanumantal) थाने में आरोपी (accused )के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।यह झूठ है कि कुछ ही समय में जमीन ऊंचे दाम पर बिक जायेगी. दंपत्ति उसकी बातों में आ गए।
एक दंपत्ति ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सौदा कर 23.5 लाख रुपए हड़प लिए। शनिवार को हनुमानताल थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
दंपत्ति की बात सुनकर कैलाश ने जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार कर लिया
पुलिस ने बताया कि खेरमाई मंदिर हनुमानताल निवासी श्वेता साहू और उनके पति अमरजीत साहू ने छोटी ओमती उदिया मोहल्ला निवासी कैलाश यादव से एक जमीन खरीदी थी, जिसके बाद उनकी कैलाश से अच्छी जान-पहचान हो गई.
इस दौरान कैलाश ने उससे बरैला में जमीन खरीदने की बात कही और कहा कि कुछ ही समय में जमीन ऊंची कीमत पर बिक जाएगी। दंपत्ति उसकी बातों में आ गए। जिसके बाद कैलाश ने जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार किया.
रजिस्ट्री कराने को कहा तो उसने इंकार कर दिया
अमरजीत और वह खुद पार्टनर बताए जा रहे हैं। जिसके बाद कैलाश ने 6 मार्च 2021 से 14 फरवरी 2022 तक कुल 23 लाख 45 रुपये ले लिए. कैलाश ने सारी रकम नकद ले ली। रकम देने के बाद जब दपंती ने जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो कैलाश पहले तो धोखाधड़ी करने लगा और फिर रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कैलाश को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े : GOVT मंगलवार को किसानों के लिए ऋण, बीमा पैकेज लॉन्च करेगी
यह भी पढ़े : MP News : सीएम शिवराज 26 सितम्बर को देंगे इन महिलाओं को बड़ा तोहफा साथ ही कई ऐलान भी कर सकते है पढ़े पूरी खबर