Education

IAS Interview Questions:किस संत ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

IAS Interview Questions: आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि IAS Exam पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है, लिखित परीक्षा तो आप एक बार पास कर सकते हैं, लेकिन Interview में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता, कई बार सवाल इतने पेचीदा होते हैं, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल ढूंढ कर लाए हैं, जो सामान्य ज्ञान के लिए काफी महत्वपूर्ण-

 

सवाल 1- रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए एक कैंडिडेट ने कहा था कि, रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं.

सवाल 2- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?

जवाब- भालू.

सवाल 3- वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल 4- एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है?

जवाब- Lawyer वह होता है जिसके पास लॉ (Law) की डिग्री होती है, लेकिन उसके पास किसी कोर्ट में केस लड़ने की अनुमति नहीं होती. किस लड़ने के लिए लॉयर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा पास कर लाइसेंस प्राप्त करना होता है इसके बाद वह एडवोकेट बनता है. एडवोकेट व्यक्ति होता है जिसके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त हो. वकालतनामा के अनुसार को भारत के किसी भी कोर्ट में केस लड़ सकता है.

सवाल- 5. विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?

जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है..

सवाल- 6. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी?

जवाब- इंदिरा गाँधी.

सवाल- 7. भूकंप की तीव्रता मापने वाली यंत्र को क्या कहते हैं ?

जवाब- रिक्टर पैमाना (Richter magnitude scale) भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है.

सवाल- 8. संविधान के किस संशोधन से मताधिकार आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई थी ?

जवाब- 61वां संशोधन.

सवाल- 9. किस संत ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

जवाब- रामानंद.

सवाल- 10. भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?

जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश.

यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: एक लम्बी रेखा को बिना मिटाये ही छोटी करना है। कैसे करेगें?

यह भी पढ़े:Chanakya Niti:अच्छे अवसरों की पहचान कैसे करें,जानें चाणक्य निति

यह भी पढ़े:Kisan Karj Mafi Yojana: KCC वाले किसानों का 1 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, नई लिस्ट में चेक करें नाम

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker