Renault Arkena 2024: पेश है Renault Arkena कातिलाना लुक के साथ होगी मार्केट में एंट्री जानिए फीचर्स!

Renault Arkena 2024: फोर व्हीलर निर्माता कंपनी रेनॉल्ट मोटर कंपनी(Four wheeler manufacturer Renault Motor Company) अपने ग्राहकों(Customers) के लिए एक बड़ी खुशखबरी(Great news) लेकर आ रही है। दरअसल, कंपनी (Company) बहुत जल्द यानी इसी साल अक्टूबर महीने में new car Renault Arkena 2024 लॉन्च करने वाली है और माना जा रहा है कि इस कार को लेकर भारतीय ऑटो बाजार (Indian Auto Market) पहले से ही गर्म है। आपको बता दें कि इस कार को SUV body पर बनाया जा रहा है और इसे कुल 3 variants में लॉन्च किया जा सकता है-
फिलहाल अगली खबर में हम आपको रेनॉल्ट अरकेना 2024 में आने वाली सभी अहम बातों के बारे में बताएंगे, जो कोई भी कार खरीदने से पहले आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इसमें हम आपको कार के इंजन, फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बताएंगे।
Renault Arkena 2024 इंजन-
रेनॉल्ट मोटर कंपनी की इस नई एसयूवी बॉडी कार में आपको केवल एक ही डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है। जो कि 1493 सीसी का हो सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए बताया जा रहा है कि यह कार सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च की जा सकती है।
Renault Arkena 2024 का माइलेज-
वहीं, माइलेज की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि रेनॉल्ट आर्केना 2024 आपको लगभग 55 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दे सकती है। और इस फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ कार करीब 17-20 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
Renault Arkena 2024 की विशेषताएं-
फीचर्स की बात करें तो कंपनी की इस नई कार में आपको हर तरह के नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, सोनी म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, 11 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।
Renault Arkena 2024 कीमत-
फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कंपनी नई कार को करीब 20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें:-yamaha पेश करता है अपने के दो नए मॉडल जानिए पूरी जानकारी!
यह भी पढ़ें:-PM Vishwakarma Yojana: इन सभी लोंगों को मिलेगा 15000 प्रति माह, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
यह भी पढ़ें:-IAS Interview Questions:किस संत ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?