Auto

अब नए अवतार में पैर पसारेगी Honda Shine 150 कीमत मात्र इतनी सी !

Honda Shine 150: हौंडा ग्राहकों(Honda customers) के लिए खुसखबरी सामने आई , दरअसल होंडा मोटर कंपनी (Actually Honda Motor Company) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कमयूटर बाइक (Computer bike), Shine को लेकर कंपनी एक बड़ी अपडेट(Update) देने जा रही है। होंडा मोटर कंपनी के सूत्रों का मानना है कि कंपनी अब अपनी Honda Shine के इंजन पावर को बढ़ाने पर काम कर रही है हालंकि की अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है-अब नए अवतार में पैर पसारेगी Honda Shine 150 कीमत मात्र इतनी सी !

वहीं, सूत्रों का यह भी मानना है कि न सिर्फ इसके इंजन पावर को बढ़ाया जा सकता है बल्कि इसमें कई सारे नए फीचर्स और इसके डिजाइन में भी बहुत सारे बदलाव किए जा सकते हैं। फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इस बाइक में आने वाली महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताएंगे जो कि मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के माध्यम से बताई जा रही है।

Honda Shine 150 डिजाइन में क्या-क्या होगा बदलाव-अब नए अवतार में पैर पसारेगी Honda Shine 150 कीमत मात्र इतनी सी !

फिलहाल कंपनी के सूत्रों का मानना है कि इसके डिजाइन को काफी हद तक स्पोर्टी लुक की तरह रखा जा सकता है। हालांकि, इसके सीट को पहले के तरह ही रखा जा सकता है ताकि इसे चलाने में किसी उम्र के लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके साथ ही इसके आगे वाले हेडलाइट और पीछे वाले टैल लाइट में भी बदलाव हो सकते हैं।

Honda Shine 150 की इंजन और माइलेज-अब नए अवतार में पैर पसारेगी Honda Shine 150 कीमत मात्र इतनी सी !

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस नए अपडेट के बाद कंपनी आपको इस बाइक में 150 cc की bs6 इंजन दे सकती है। इसके साथ ही यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस हो सकती है। आगे माइलेज की बात की जाए तो फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मानी जा रही है कि यह बाइक लगभग 52-55 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Honda Shine 150 की फीचर्स-अब नए अवतार में पैर पसारेगी Honda Shine 150 कीमत मात्र इतनी सी !

इसमें तमाम तरीके के नए फीचर्स जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, राइटिंग मोड, और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी चीज दी जा सकती है।

Honda Shine 150 की कीमत-

वहीं, इसके एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो इस बाइक को 1.02 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की जा सकती है

यह भी पढ़ें:-Tata Discovery IV: एक बार फिर अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए TATA की नई SUV Discovery IV जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास!

यह भी पढ़ें:-108MP कैमरा क्वालिटी के साथ Samsung का ये 5G Smartphone कर रहा है सबको दीवान जानिए फीचर्स और कीमत!

यह भी पढ़ें:-IAS Interview Question:वो कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker