Agriculture
Agriculture idea : छोटे से कमरे में इसकी खेती कर कमाएं करोड़ों रुपये, जानें तरीका

Agriculture idea : मशरूम (mushroom) की खेती वर्ष भर की जा सकती है। इसके लिए अनुकूल तापमान 20-30 डिग्री सेंटीग्रेट (centigrade) और सापेक्षित आद्र्रता (humidity)70-90 प्रतिशत चाहिए-
ऑयस्टर मशरूम (mushroom)को उगाने में गेहूं व धान के भूसे और दानों का इस्तेमाल किया जाता है। यह मशरूम(mushroom) 2.5 से 3 महीने में तैयार हो जाता है।मशरूम (mushroom) की खेती कब और कैसे की जाती है-
भारत में मशरूम की खेती अक्टूबर या नवंबर से फरवरी से मार्च तक की जाती है ! भारत में कई किसान एसी की मदद से साल भर मशरूम की खेती करते हैं ! अगर आप मशरूम ( Mushroom ) के हिसाब से तापमान को ज्यादा स्थिर रख सकें तो आप पूरे साल आराम से मशरूम की खेती का बिज़नेस कर सकते हैं
घर में मशरूम की खेती कैसे करें-

घर पर मशरूम की खेती करने के लिए सबसे पहले धान या गेहूं के भूसा एकत्र कर लेना है इसके बाद भूसा को पानी में भिगोकर अच्छे से साफ कर लेना है यदि में कीड़ा है तो कीटनाशक डालकर कीटाणु रहित कर लेना है फिर भूसा में मशरूम की बीज मिलाकर पॉलीथिन में भरकर अच्छे से बाँध लेना है ताकि हवा बाहर ना निकल सके इसके कमरे में लकड़ी की
क्या मैं अपने घर पर मशरूम उगा सकता हूं-
मशरूम किसी भी आहार में शामिल करना स्वास्थ्यवर्धक है, क्योंकि इनमें कैलोरी और वसा कम होती है, फाइबर अधिक होता है और पोटेशियम और सेलेनियम भी उच्च मात्रा में होते हैं। मशरूम को घर के अंदर उगाना सबसे अच्छा होता है जहां तापमान और प्रकाश की स्थिति को अधिक आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है
मशरूम उगाने के लिए कौन सी खाद-
बटन मशरूम को उगाने के लिए कम्पोस्ट की आवश्यकता होती है। कम्पोस्ट भूसा, गेहूं का चापड़, यूरिया एवं जिप्सम को एक साथ मिलाकर व सड़ाकर तैयार किया जाता है
कौन सा मशरूम सबसे ज्यादा बिकता है
गुच्छी मशरूम– इस तरह के मशरूम हिमालय की वादियों में उगते हैं. यह मुख्य रूप से चीन, नेपाल, भारत और पाकिस्तान में पाए जाते हैं. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं. गुच्छी मशरूम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25,000 से 30,000 रुपये प्रति किलोग्राम है
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1