Vivo के इन दो smartphone की कीमत में आई जबरदस्त गिरावट, कम कीमत में आई ग्राहकों की बाढ़!

Vivo के इन दो स्मार्टफोन(smartphone) की कीमत (price) में आई जबरदस्त गिरावट, कम कीमत (price) में आई ग्राहकों(Customers) की बाढ़! Vivo ने अपने शानदार स्मार्टफोन(smartphone) Vivo Y100 और Y100A की कीमतों में कुछ बदलाव किए हैं जिसमें इन दोनों smartphone की कीमत कम कर दी गई है-
Vivo के स्मार्टफोन खरीदने वालों को वीवो ने बड़ी खुशखबरी दी है। वीवो ने शानदार फीचर्स वाले दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इन स्मार्टफोन के नाम Vivo Y100 और Y100A हैं, जिनकी कैमरा क्वालिटी शानदार है। इनमें कटौती की गई है।
Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन (smartphone) की कीमतों में भारी गिरावट आई है-
Vivo कंपनी ने खुद अपने ट्विटर Y100A का 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल अब 23,999 रुपये में उपलब्ध है।
Vivo Y100 और Vivo Y100A के कमाल के फीचर्स-
Vivo Y100 और Vivo Y100A के शानदार फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.38 इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Y100 में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर है, जबकि Y100A में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। दोनों फोन में 8GB रैम है.
Vivo Y100 और Vivo Y100A की कैमरा क्वालिटी-
Vivo Y100 और Vivo Y100A की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Vivo Y100 और Vivo Y100A की दमदार बैटरी-
Vivo Y100 और Vivo Y100A की दमदार बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4,500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जो स्मार्टफोन को पूरा दिन चलाने के लिए काफी होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 44W चार्ज सपोर्ट भी है
यह भी पढ़ें:-Hero Splendor की इस टिकाव की कीमत है मात्र 20 हजार, जादा माइलेज के साथ उठाये लाभ!
यह भी पढ़ें:-किफायती दाम और नए लुक, 24 माइलेज, दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Alto 800, जानिए इसके एडवांस फीचर्स
यह भी पढ़ें:-Agriculture idea : छोटे से कमरे में इसकी खेती कर कमाएं करोड़ों रुपये, जानें तरीका