MP News: पीटीआर का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार देखिये पूरी खबर

सरकारी अधिकारी-कर्मचारी घूस लेते हुए पकड़े गए देखिये पूरी जानकारी-
ताजा मामला बड़वानी और पन्ना जिले से सामने आए हैं. बड़वानी में जनपद सीईओ रहते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व के एक बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
जनपद सीईओ 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये
बड़वानी के सेंधवा जनपद सीईओ रविकांत उइके को 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि जनपद सीईओ ने मनरेगा का काम कराने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। अंजनगांव के सचिव सुनील ब्राह्मण ने इंदौर लोकायुक्त से शिकायत की। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने जनपद सीईओ को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पन्ना टाइगर रिजर्व का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
पन्ना जिले से भी रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है. लोकायुक्त की टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व में छापा मारा. इस बीच पीटीआर के बाबू रमेश प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि रमेश प्रसाद शुक्ला ने संविदा कर्मचारी ब्रिजेश रैकवार का मानदेय बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. उसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने मंगलवार को बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मामलों में लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े: Funny Jokes:एक बाइक वाले ने पता पूछने के लिए चिंटू से पूछा……
यह भी पढ़े: Sport: तीसरे वनडे मैच का मजा बारिश बिगड़ा देगी