ElectionHindi Newsमध्यप्रदेशराजनीति
MP Election 2023: वोट दीजिये और फ्री में खाइए पोहा-जलेबी, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: आपको तो पता है,की मध्य प्रदेश (MP) का पोहा कितना फेमस है,यह सिर्फ इंदौर (Indore) में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत मशहूर है,पोहा और जलेबी को देखते हैं,जैसे मुंह में पानी आ जाता है, पोहे को प्याज और नमकीन के साथ खाने में क्या ही मजा है,मध्य प्रदेश की सियासी में पोहा भी मशहूर हो गया है,तो आईए जानते हैं,एक ऐसा ही खबर जिसने पोहे को तो और भी फेमस कर दिया है-
वोट करने के बाद आपको इस दुकान पर मुफ्त मिलेगा पोहा
आपको बता दें कि इंदौर के 56 दुकान व्यापारी संघ की ओर से यह निर्णय लिया गया है, कि जो भी व्यक्ति मतदाता बनकर 56 दुकान पर आएगा, उसे सुबह मुफ्त पोहा खिलाया जाएगा। मजबूत सरकार और लोकतंत्र के निर्माण में भूमिका के साथ-साथ इंदौरी पोहे का लुत्फ उठाएं।
पोहा और जलेबी वाह! पोहे को प्याज और नमकीन के साथ खाने में क्या ही मजा है, पोहे की इतनी तारीफ हो रही है,अगर वो फ्री में मिले तो खाने को मिलेगा तो कहना ही क्या, दरअसल इंदौर के 56 शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन ने फैसला किया है कि वे इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहल करेंगे।
यह भी पढ़े:Moong Chilla: नाश्ते में झटपट बनाये बहुत ही टेस्टी और हेल्थी मूंग चीला
यह भी पढ़े:MP Election 2023: असम पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह के घर पर मारा छापा, पूछताछ जारी
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1