MP Election 2023: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने की डबरा विधानसभा को जिला बनाने की मांग, जाने क्या है राजनीतिक कारण?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाला है इससे राजनीतिक पार्टीयो(political parties के भीतर बहुत हलचल दिखाई दे रही है-
आपको बता दें कि भाजपा नेता इमरती देवी (Imarti Devi) ने मंच से एक मांग की थी जाने ओ कौन थी मांगे जिस पर इमरती देवी ने राजनीती छोड़ने तक को तैयार हो गई वही सूत्रों से पता चला है की विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा में संबोधित करने पहुची थी
मध्य प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता इमरती देवी ने आज डबरा तहसील को जिला बनाने की मांग की है. बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मांग उठाई कि महाराज डबरा को जिला बना दीजिए, मुझे और काम नहीं चाहिए. अगर मैं मर गई तो डबरा की जनता कहेगी कि डबरा को ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और इमरती देवी ने बनवाया था।
उन्होंने कहा कि भले ही वह मुझे टिकट दें या न दें, लेकिन जिला बनते ही मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगा. डबरा विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने मौजूदा विधायक सुरेश राजे (MLA Suresh Raje) को फिर से मैदान में उतारा है. डबरा विधानसभा में समधी और समधन में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। उनके पूर्ववर्ती सुरेश राजे ने पिछले 2020 के उपचुनाव में इमरती देवी को हराया था।