FashionLifestyle

Palazzo Set Design: लेटेस्ट स्टाइल पलाज्जो एंड कुर्ती सेट डिजाईन

Palazzo Set Design: गर्मियां शुरू होते ही लोग अपने कपड़ों (Clothing) को लेकर परेशान हो जाते हैं। अगर लड़कियों(Girls) की बात करें तो बाजार(Market) में सर्दी और गर्मी दोनों के लिए तरह – तरह के सलवार सूट (Salwar Suit) का तो उपलब्ध हो जाते है लेकिन, कई बार महिलाएं बदलते मौसम में बार-बार कपड़ों पर पैसे खर्च करने से हिचकिचाती हैं तो उनके लिए लेटेस्ट डिजाईन(Latest Design) की प्लाज्जो  सेट मार्केट में लाए गये है –

Palazzo Set Design: लेटेस्ट स्टाइल पलाज्जो एंड  कुर्ती  सेट डिजाईन
गूगल फोटो

इस तरह का प्लाजो सेट कॉलेज और ऑफिस के लिए कंफर्टेबल  होते है। हालाँकि ये प्रिंटेड पलाज़ो कुर्ते महंगे हैं, लेकिन आप इन्हें 500 रुपये से कम में ऑनलाइन आप खरीद सकते हैं।गर्मियों में आप  प्लाजो सूट को ट्राई (Trai) कर सकती हैं। इसका फैब्रिक काफी (Enough Fabric) हल्का होता है इसलिए पहनने पर उलझने नहीं होती है। इस तरह के प्लाजो सेट आपको बाजार के साथ-साथ ऑनलाइन (Online)  भी मिल जाएंगे ।

Palazzo Set Design: लेटेस्ट स्टाइल पलाज्जो एंड  कुर्ती  सेट डिजाईन
गूगल फोटो

इस तरह के प्लाजो सेट (Palazzo Set) को आप कॉलेज में पहन कर जा सकती हैं। इसे पहन कर जाने में आपको कंफर्टेबल (Comfortable) फील होगा और आप सुन्दर और बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Palazzo Set Design: लेटेस्ट स्टाइल पलाज्जो एंड  कुर्ती  सेट डिजाईन
गूगल फोटो

इस तरह का एथनिक प्रिंटेड पलाज़ो सेट (Ethnic Printed Palazzo Set) आपके लुक को बेहद अलग और खूबसूरत बना देगा। आप इसे अपने ऑफिस वियर (Office Wear) के लिए भी कैरी कर सकती हैं। ऐसा प्लाज्जो आपको 500 या हजार के अंदर प्राप्त हो जाता है …

यह भी पढ़े :Chain Design: लडकियों के लिए बेस्ट गोल्ड चैन की यह डिजाईन

यह भी पढ़े :Saree Blouse Designs: ब्लाउज के यह लेटेस्ट डिजाइने जो देगी आपकी साड़ियो को बेस्ट लुक

यह भी पढ़े :Bichiya Design : मार्केट में धूम मचाने आ गए चांदी के बिछिया की डिजाईन

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker