Funny Jokes:वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया……

Funny Jokes:हँसना किसे पसंद नही है, हर कोई हँसना मुस्कुराना चाहता है,और अपने जीवन में खुश रहना चाहता है, तो आज हम आपके लिए हँसने की कुछ खास वजह ले कर आये तो देर किस बात की आइये और शुरू करते हँसने और हँसाने का सिलसिला,और पढ़ते है कुछ मजेदार jokes-
गर्लफ्रेंड- बताओ पजामा और प्लाजो 2 भाई हैं और दोनों में क्या अंतर है?
बॉयफ्रेंड- एक सरकारी स्कूल में पढ़ा है और दूसरा कॉन्वेन्ट में।
डॉक्टर- तुम्हारे होंठ कैसे जल गए…?
आदमी- मायके जाने के लिए पत्नी को स्टेशन छोड़ने गया था…!
खुशी से इंजन को ही चूम लिया…
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी।
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- अरे पगले सुंदरकांड, प्रेमी ने पकड़ लिया सिर..
बंता- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
संता- भाई तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।
बंता- चांदी की थी क्या?
संता- नहीं साइकिल की थी।
भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया।
पिता- बेटा कहां जा रहा है?
बेटा- अरे पापा, आज वैलेंटाइन डे है ना
पिता- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है?
बेटा- अरे नहीं पापा मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: घर के पास से गुजरती एक विदेश औरत को देख द्वार पर बैठे बाबा तेज आवाज में बोले…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes: पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…