Funny Jokes: बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा….

Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है,लोगों का मानना है कि हंसने से हम बीमार नहीं पड़ते हैं, हमारा दिमाग बहुत ही रिलैक्स रहता है, तो हंसने के लिए कुछ तो चाहिए ही, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स से आप पढ़कर ठहाक लगाएंगे, तो आइये शुरू करते हैं हंसते और हंसाने का सिलसिला-
पप्पू एक काला और एक सफेद जूता पहनकर स्कूल आया
टीचर : घर जाओ और जूते बदल कर आओ
पप्पू : कोई फायदा नहीं है सर,
वहां भी एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा है !!
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या…?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना…?
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..!
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी…?
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…
पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया..
पत्नी गुस्से में- जहर…
पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना..
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
संता- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
संता- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।
बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति-पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी-सौ फीसदी सच !
पति-मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी-बिलकुल !
पति-हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही …!!
यह भी पढ़े:Funny Jokes: लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes:वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया……