Auto

 हुंडई की AURA अभी नए मॉडल के साथ लाँच हुई, जानिए इस कार में क्या-क्या नया फीचर्स है 

हम आपको बता दें कि Hyundai Aura भारतीय मार्केट में कंपनी की नई कॉम्पैक्ट सेडान(compact sedan) है. हुंडई औरा कंपनी की ग्रैंड आई10(grand i10) नियोस पर आधारित है तथा उसी तरह के फीचर्स व इंजन विकल्प के साथ आती है। हुंडई औरा के डिजाइन की बात करें तो, इसके सामने हिस्से को नियोस(Neos) जैसा ही रखा गया है-

हुंडई औरा के साइड हिस्से की बात करें तो दोनों तरफ स्टाइलिश अलॉय व्हील लगाए गए है। इस कॉम्पैक्ट सेडान में सी-पिलर को ब्लैक रंग में रखा गया है जिस वजह से इसे फ्लोटिंग रूफ जैसा डिजाइन मिलता है। पीछे हिस्से को रैप-अराउंड टेललाइट व बूट लिड के मध्य में ‘औरा’ बैज की मदद से स्पोर्टी लुक दिया गया है। औरा में अब ग्रिल के दोनों किनारों पर दो बूमरैंग आकार के एलईडी डीआरएल दिए गए है।

 हुंडई की AURA अभी नए मॉडल के साथ लाँच हुई, जानिए इस कार में क्या-क्या नया फीचर्स है 
GOOGLE PHOTO

हुंडई औरा के इंटीरियर की बात करें तो इसे ग्रैंड आई10 नियोस जैसा केबिन दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड, इंफोटेनमेंट सिस्टम व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

AURA 6 रंगों में प्रस्तुत

एक्वा टील,  स्टेरी नाइट, टाइटन ग्रे , टाइफॉन सिल्वर, फायरी रेड, एटलस वाइट इन रंगों में आपको  मिलेगी.

 AURA के फीचर्स

बात करे इसके फीचर्स की तो एमआईडी के साथ 5.2 एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो व अन्य फंक्शन के साथ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप स्मार्ट की के साथ, लेदर वाली सीट आदि शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से,  स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर लॉक व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए है।

AURA का माइलेज

हुंडई औरा एआरएआई सर्टिफाइड 20 किमी/लीटर का माइलेज देती है। अन्य जगहों पर इसकी माइलेज 18 किमी/लीटर हो सकती है, यह अन्य बाहरी चीजों पर भी निर्भर करती है।

AURA का इंजन

 हुंडई की AURA अभी नए मॉडल के साथ लाँच हुई, जानिए इस कार में क्या-क्या नया फीचर्स है 
GOOGLE PHOTO

हुंडई औरा को तीन इंजन विकल्प के साथ मार्केट में लाया गया है जिसमें दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन शामिल है। इसका एक इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल है जो 85 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, दूसरा इंजन 1.2 लीटर डीजल इंजन है जो 75 बीएचपी का पॉवर व 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। तीसरा एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि वेन्यू से लिया गया है। हालांकि, इस जीडीआई इंजन को अलग तरीके से ट्यून किया है जिस वजह से यह 100 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

AURA की कीमत

यदि हम हुंडई AURA की कीमत बात करे तो यह आपको 6.44 लाख से 9 लाख के बीच मिलती हैं.

यह भी पढ़े:MP Election 2023: सागर में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, जेठ के सामने बहु को उतारा, मुकाबला जबरदस्त

यह भी पढ़े:Pearl Necklace Design: पर्ल नेकलेस के लेटेस्ट डिजाईने जो बना देंगी आपकी लुक को कुछ खास

यह भी पढ़े:Funny Jokes: शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी…

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker