Funny Jokes: शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी…

Funny Jokes:जिस तरह जीने के लिए भोजन, पानी और हवा जरूरी है उसी तरह आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक,आपके पास भी नहीं आएगी। हँसने के लिए जोक्स काफी है तो आइये पढ़ते है कुछ Funny Jokes-
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति- जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी- फिर भी कितना?
पति- इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है।
पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं।
4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी?
पत्नी- अजवाइन।
सुनते ही पति के होश उड़ गए।
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने
घुमा-फिराकर कहा – मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए…
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला कांटा लाकर दे दिया…
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है…
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने
किच-किच शुरू कर दी…!
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो…!
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं…!
यह भी पढ़े:Funny Jokes: बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा….
यह भी पढ़े:Funny Jokes: लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes:वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया……