Hindi Newsकांग्रेसभाजपामध्यप्रदेशराजनीति

MP Election 2023: कांग्रेस ने निशा बांगरे के लिए छोड़ी एक सीट, जानें क्या है जाने पूरा बवाल?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh elections) के लिए कांग्रेस ने आखिरकार उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, दूसरी सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहली सूची में 144 और दूसरी सूची में 88 नामों की घोषणा की गई थी. इसमें तीन टिकट बदले गए हैं, जिसके बाद अब कांग्रेस ने कुल 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

दरअसल, यह सीट बैतूल जिले की आमला है, जहां से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Deputy Collector Nisha Bangre) चुनाव लड़ रही हैं। एक सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं करने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन उससे पहले ही निशा बांगरे (Nisha Bangre) सरकार से लड़ रही हैं.

सरकार ने विभागीय जांच का हवाला देते हुए उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया. लेकिन निशा पीछे हटने को तैयार नहीं थीं और उन्होंने पद यात्रा निकाली. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जबलपुर हाईकोर्ट को निशा के इस्तीफे पर फैसला लेने का आदेश दिया था. अब हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। निशा का पक्ष तय हुआ या नहीं

कांग्रेस ने दूसरी सूची में मौजूदा 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. इनमें से तीन चंबल-ग्वालियर के हैं, जबकि दो मालवा-निमाड़ और एक भोपाल का है। सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह (Sumawali MLA Ajab Singh Kushwaha) को संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया है। उनकी जगह कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया गया है. पिछले महीने ग्वालियर में गुर्जर आंदोलन के दौरान हुए उपद्रव के कारण मुरैना से राकेश मावई (Rakesh Mavai) का टिकट काट दिया गया था.

उज्जैन जिले के बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल (Murli Morwal, MLA from Badnagar) को अपने बेटे की वजह से टिकट गंवाना पड़ा। बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस बीजेपी को सवाल पूछने का मौका नहीं देना चाहती. ब्यावरा में रामचन्द्र दांगी की जगह पुरूषोत्तम दांगी को उम्मीदवार बनाया गया है। सर्वे में पुरूषोत्तम रामचन्द्र भारी पड़े। रामचन्द्र दांगी अपने पिता की मृत्यु के बाद 2020 में उपचुनाव जीतकर विधायक बने।

यह भी पढ़े- MP Vidhansabha Chunav: विंध्य क्षेत्र से कांग्रेस का बड़ा दाव ‘चाचा VS भतीजा’, इस सीट पर मुकाबला जबरदस्त

यह भी पढ़े- MP Election 2023: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए भानु ठाकुर दतिया के भांडेर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़े- MP Election 2023: विंध्य की सबसे हाईप्रोफाइल सीट मैहर से कांग्रेस ने धर्मेश घई को उम्मीदवार बनाया है, जाने कैसा रहा है उनका राजनीतिक करियर?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker