उम्मीदवारों ने जलाए पुतले, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने पर, जानिए पूरी खबर

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव(assembly elections) अब बेहद करीब हैं. इस बीच कांग्रेस की दूसरी लिस्ट सामने आते ही कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी(groupism) देखने को मिल रही है. शुजालपुर में कांग्रेस(Congress in Shujalpur) कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार रामवीर सिंह(Candidate Ramveer Singh) सिकरवार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य में कई जगहों पर दूसरी लिस्ट को लेकर विवाद है-
कांग्रेस ने कल रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इसके चलते शुजालपुर में रामवीर सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले और शराब ठेकेदार नहीं चलेगा, शराब ठेकेदार नहीं चलेगा जैसे नारे लगाये.
आपको बता दें कि शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से तीन दावेदार थे. जिसमें योगेन्द्र सिंह बंटी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष का टिकट मिलने से नाराज कांग्रेसी अब सिकरवार का विरोध कर रहे हैं।
पिछले चुनाव में भी सिकरवार को बीजेपी के इंदर सिंह परमार ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. गोलाना बस स्टैंड पर योगेन्द्र सिंह बंटी बाना के समर्थकों ने पुतला जलाये और टिकट वितरण में पैसे के लेन-देन और गलत फैसले का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़े: हुंडई की AURA अभी नए मॉडल के साथ लाँच हुई, जानिए इस कार में क्या-क्या नया फीचर्स है