रिपोर्टो के सवालों से भाग निकले कमलनाथ, अखिलेश यादव की चेतावनी से, जानिए पूरी खबर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(assembly elections) में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस(Samajwadi Party and Congress) आमने-सामने आ गई हैं. सीटों के मेलजोल को लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस को शतमुख चेतावनी दी है. सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने हमें धोखा दिया है-
Akhilesh के बयान पर सबसे पहले UP कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने धावा बोला, वहीं अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Kamal Nath रिपोर्टो के सवाल पर भागते नजर आए.
मध्य प्रदेश में भारत गठबंधन टूटता नजर आ रहा है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर Congress and SP में ठन गई है। एक तरफ Akhilesh Yadav फ्रंटफुट पर आकर कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस तमाम सवालों से बचती नजर आ रही है. छिंदवाड़ा में जब पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से सवाल किया तो उन्होंने कहा, अरे भाई, अखिलेश को छोड़ो.
गुरुवार को Akhilesh Yadav पर कांग्रेस को धोखा देने का आरोप लगा था. अपने एक चर्चा में सपा मुखिया ने कहा कि कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन को सीटें देने के वादे से नकार दिया.
सीटों के नाम पर राजनीतिक खेल
Akhilesh Yadav ने कांग्रेस पर धावा बोलते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh और कमल नाथ ने रात एक बजे तक सपा नेताओं से चर्चा की. उन्होंने हमें 6 सीटों का तसल्ली भी दिया था, लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सारी सच सामने आ गया. अखिलेश ने साफ धमकी दी है कि जब उत्तर प्रदेश और लोकसभा चुनाव में गठबंधन की बात आएगी तो हम भी सोचेंगे.
कांग्रेस अखिलेश की मदद करें
मध्य प्रदेश में सीटों के नाम पर धोखा देने के बाद Akhilesh Yadav खुलकर बोल रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनसे BJP का समर्थन न करने की अपील की है. अपने एक चर्चा में उन्होंने कहा कि अखिलेश मुझे जितनी चाहे गाली दें, लेकिन कांग्रेस की मदद करें.