MP Election : कहीं चाचा VS भतीजा, कहीं जेठ VS बहू, तो कहीं समधी VS समधन के बीच हो रहा है मुकाबला जाने क्या है सियासी दाव

MP Election :मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पारिवारिक विवादों की भी खूब चर्चा हो रही है. MP विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस ने 229 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
खास बात यह है कि कांग्रेस ने कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के परिवारों को टिकट दिया है. एक सीट पर चाचा-भतीजा, एक सीट पर बहू और समधी-समधन आमने-सामने होंगे. तो वहीं एक विधानसभा सीट पर दो भाइयों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. तो चलिए इस बीच एक खास खबर साझा करते हैं
चुनावी मैदान में चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई
पहला नाम रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट से है। बीजेपी ने जहां मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने उनके भतीजे पद्मेश गौतम को मैदान में उतारा है. ऐसे में देवतालाब में ‘चाचा बनाम भतीजा’ के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.
चुनावी मैदान में जेठ बनाम बहू की टक्कर
दूसरा नाम सागर विधानसभा सीट से है. जहां से जेठ और बहू का मुकाबला होगा. इस सीट पर कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने शैलेन्द्र जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
चुनावी मैदान में समाधि बनाम समाधान की टक्कर!
ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट पर समधी और समधन आमने-सामने होंगे. बीजेपी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक सुरेश राजे को मैदान में उतारा है. दोनों उम्मीदवार अपने संबंधों में संतुलित नजर आ रहे हैं.
इटारसी विधानसभा सीट पर दो भाई आमने-सामने हो सकते हैं
वहीं, होशंगाबाद इटारसी विधानसभा (Itarsi Assembly) सीट से दो भाई आमने-सामने हो सकते हैं. कांग्रेस ने होशंगाबाद (Hoshangabad) सीट से पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा (MLA Girja Shankar Sharmab) को टिकट दिया है. गिरजा शंकर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा के भाई हैं। अगर बीजेपी सीतासरन शर्मा को दोबारा टिकट देती है तो इस सीट पर दोनों भाइयों में टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़े- उम्मीदवारों ने जलाए पुतले, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने पर, जानिए पूरी खबर
यह भी पढ़े- MP Election 2023: गंगा बाई उइके घोड़ाडोंगरी से बनी भाजपा प्रत्याशी जाने,उनके राजनितिक करियर