
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले है ऐसे में भाजपा हो या कांग्रेस कई नए चेहरे और पुँराने चेहरे को चुनावी मैदान में उतार रही है ऐसे ही एक नेता के बारे में जानेंगे आखिर कैसा रहा हैं राजनितिक अनुभव-
उनको विधानसभा चुनाव (assembly elections) में छठी बार टिकट मिला है. आपको बता दें कि दयाल दास बघेल (Dayal Das Baghel) ने अपनी राजनीति की शुरुआत सरपंच पद से की थी. वह जिला पंचायत के सदस्य होने के अलावा जिला भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी थे।
दयालदास बघेल का जन्म 1 जुलाई 1954 को अविभाजित दुर्ग जिले (अब बेमेतरा जिला) के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुंरा में हुआ था। उनके पिता का नाम बसावन बघेल है। उनकी शादी अमला बघेल से हुई है। उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है. उनका व्यवसाय कृषि है।
राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम:-
दयाल दास बघेल (Dayal Das Baghel) ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अपने गांव के सरपंच के रूप में की थी। इसके बाद वे जिला दुर्ग से जिला पंचायत सदस्य बने। वह राज्य भाजपा के प्रतिनिधि भी थे। इसके अलावा सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा, सदस्य मंडल कार्यकारिणी भाजपा। दयाल दास बघेल 2003 में पहली बार विधायक चुने गए, इसके बाद 2008 और 2013 में दूसरी और तीसरी बार विधायक चुने गए।
2004 में, दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ विधान सभा की प्राक्कलन समिति, पुस्तकालय समिति (Dayal Das Baghel Estimates Committee of Chhattisgarh Legislative Assembly, Library Committee) के सदस्य थे। 2008 में वह अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे। 2009 में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा की शासकीय आश्वासन समिति, आचरण समिति, सदस्य सुविधाएं एवं सम्मान समिति के सदस्य रहे।
यह भी पढ़े- MP Election 2023: पूर्व बीजेपी विधायक जीतू जिराती ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, जानिए वजह
यह भी पढ़े- MP Election 2023: गंगा बाई उइके घोड़ाडोंगरी से बनी भाजपा प्रत्याशी जाने,उनके राजनितिक करियर