मनोरंजन

Funny Jokes: दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया….

Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है,लोगों का मानना है कि हंसने से हम बीमार नहीं पड़ते हैं, हमारा दिमाग बहुत ही रिलैक्स रहता है, तो हंसने के लिए कुछ तो चाहिए ही, तो  हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स से आप पढ़कर ठहाक लगाएंगे, तो आइये शुरू करते हैं हंसते और हंसाने का सिलसिला-

 

 

संता ने फायरब्रगेड को कॉल किया और वहा से बंता ने फ़ोन उठाया
संता – मेरे घर आग लग गई है जल्दी आ जाओ
बंता– तुमने पानी डाला या नहीं?
संता– काफी देर से पानी डाल रहा हूं आग नहीं बुझ रही है
बंता– हमने भी आकर पानी है डालना है, तुमसे नहीं बुझी तो हम क्या कर लेंगे.

संता- साहब, ब्रेक फेल हो गया है,
गाड़ी रूक ही नहीं रही है!
क्या करूं?
बंता- पहले तू मीटर बंद कर दे…

एक बार सांता चूहों से तंग आकर उन्हें मारने कि दवाई लेने गया…
सांता- चूहे मारने कि दवाई देना…
दुकानदार- घर लेकर जानी है?
सांता- नहीं…
चूहे साथ में लेकर आया हुँ, उनकों इधर ही खिलानी है.

संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया .
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया,संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ
वापिस आया और बोला ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है.

दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया….
पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा हम….
चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे…!
दूसरा- हां आइडिया अच्छा है…!
अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए…
उन्होंने देखा कि गेट खुला था और चौकीदार गायब था….
पहला- अरे यार ये चौकीदार कहां गया….?
अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबित आज भाग सकते थे…!

यह भी पढ़े:Navratri Decoration Ideas: नवरात्रि में ऐसे करें घर की सजावट,आपके घर पर लग जायेगें चार चाँद

यह भी पढ़े:Funny Jokes: शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी…

यह भी पढ़े:Funny Jokes: लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता…..

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker