FashionLifestyle

Mehndi Design: करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाईन

Mehndi Design: करवा चौथ का व्रत (Fast) शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत खास (Very Special) होता है। इस दिन महिलाएं (Women) अपने पति (Husband) की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार (Makeup) करके तैयार होती हैं। इस दिन के लिए महिलाएं (Women) पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं-

Mehndi Design: करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाईन
गूगल फोटो

इस त्यौहार में वस्त्र, आभूषण, सिन्दूर, मंगलसूत्र, आलता पहनना और हाथों में मेहंदी (Mehndi) लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए जब भी महिलाएं अपनी हथेलियों (Palms) पर मेहंदी लगाती हैं तो उस पर अपने पति का नाम लिखती हैं।

Mehndi Design: करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाईन
गूगल फोटो

कई महिलाओं की हथेलियाँ पतली होती हैं। ऐसे में बड़े फूलों या मोर के डिजाइन अच्छे नहीं लगते। इसकी जगह आप नेट मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप अलग-अलग जाली बनाएंगे, फिर उसके अंदर डिजाइन (Design) भरें। इस डिज़ाइन को इसके चारों ओर एक मोटी रूपरेखा बनाकर हाइलाइट (Highlight) किया जाएगा।

Mehndi Design: करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाईन
गूगल फोटो

मेहंदी डिज़ाइन कई प्रकार के होते हैं लेकिन हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है। तो अगर आप सिंपल मेहंदी डिजाइन से अपने हाथों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो इस फोटो में दिखाए गए सिंपल मेहंदी डिजाइन को ट्राई (Trai) कर सकती हैं।

Mehndi Design: करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाईन
गूगल फोटो

अगर शादी के बाद यह आपका पहला करवा चौथ है तो आप इस दिन पूरे हाथों पर यह मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। इसमें आपको मेहंदी ब्राइडल डिजाइन (Mehndi Bridal Design) के अलग-अलग डिजाइन के विकल्प मिलेंगे। जैसे आप डोली से मोर का डिज़ाइन बना सकते हैं….

यह भी पढ़े :Navratri Decoration Ideas: नवरात्रि में ऐसे करें घर की सजावट,आपके घर पर लग जायेगें चार चाँद

यह भी पढ़े :Pearl Necklace Design: पर्ल नेकलेस के लेटेस्ट डिजाईने जो बना देंगी आपकी लुक को कुछ खास

यह भी पढ़े :Gold Kangan Design: ब्यूटीफुल गोल्ड बैंगल्स डिजाईन

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker