Funny Jokes: ग्राहक- एक स्मॉल पिज्जा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो………..

Funny Jokes: डॉक्टरों का मानना है, कि हँसमुख व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता! हंसने वाले इंसान से कोसों दूर रहती है बीमारी! तो हम आपकी सेहत का ख्याल रखते रहते हैं, और आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि आपकी हंसी यूं ही बरकरार रहे,तो आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-
पति- तुम दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूं
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं.
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
पप्पू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है,
पहला कारण है डर और दूसरा कारण है शौक….और
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो
हम किसी के बाप से भी नहीं…!!
जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??
पप्पू:-उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करों।
इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी।
राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे
तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।
छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
राजू- छेद।
छोटू- आज तक हंसने में लगा है….
ग्राहक- एक स्मॉल पिज्जा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो
डोमिनोज:- जी बिलकुल सर, प्लीज एड्रेस बता दीजिए।
ग्राहक:- पीतमपुरा स्टेट बैंक की लाइन में 22वां नम्बर, ग्रीन शर्ट।।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: जज– तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…
यह भी पढ़े:Funny Jokes:कर्मचारी – सर मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है….
यह भी पढ़े:Funny Jokes: लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता…..