
CG Election 2023 :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने वाले हैं और पार्टी कई दांव लगा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार(Baloda Bazar) जिले की भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के पास शिवरतन शर्मा (Shivratan Sharma) के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए इस बार सातवीं बार उन पर दांव खेला गया है.वहीं, इंद्र कुमार साव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है-
कांग्रेस की इस परंपरागत सीट पर 1990 में हुए उपचुनाव में पहली बार बीजेपी के नरेंद्र शर्मा ने जीत हासिल की. 1990 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और श्यामाचरण शुक्ल (Shyamacharan Shukla) ने राजिम और भाटापारा से चुनाव लड़ा और दोनों सीटें जीतीं।
2003 में जब बीजेपी की सरकार बनी तो वे हार गये
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 2000 में प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल के दौरान किया गया था। उस समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और स्वर्गीय अजीत जोगी पहले मुख्यमंत्री बने थे। तब भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा थे। 2003 में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई, लेकिन भाटापारा से शिवराथन कांग्रेस के चैतराम साहू से चुनाव हार गए.
जानिए कब कौन बना विधायक
1980 में स्व.जगदीश अग्रवाल (कांग्रेस), 1985 में कलावती मेहता (कांग्रेस), 1990 में पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल (कांग्रेस) और उपचुनाव में भाजपा के नरेंद्र शर्मा, 1993 में स्व.राधेश्याम शर्मा (कांग्रेस), शिवरतन शर्मा (भाजपा) 1998 में।), 2003 और 2008 में कांग्रेस के चैतराम साहू, 2013 और 2018 में भाजपा के शिवरतन शर्मा।
यह भी पढ़े- MP Election 2023: MP में 230 में से 136 सीटें,पर है महा मुकाबला जाने किस उम्मीदवार का किससे है टक्कर