Funny Jokes: बर्थडे के मौके पर पापा की परी अपने प्रेमी से रोमांटिक अंदाज में बोली…

Funny Jokes: हँसना किसे पसंद नही है, हर कोई हँसना मुस्कुराना चाहता है,और अपने जीवन में खुश रहना चाहता है, तो आज हम आपके लिए हँसने की कुछ खास वजह ले कर आये तो देर किस बात की आइये और शुरू करते हँसने और हँसाने का सिलसिला, और पढ़ते है कुछ मजेदार jokes-
कुछ ऐसा कहो बाबू कि मेरा दिल जोर से धड़कने लगे!
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह मेरी मां की संस्कारी बहू…
तेरे पीछे मेरे ससुर खड़े हैं…!!
टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबंध लिखने को दिया..
विषय था आलस्य क्या है?
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा
“यही आलस्य है!!”
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की…?
पत्नी बोली- तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!
बर्थडे के मौके पर पापा की परी अपने प्रेमी से रोमांटिक अंदाज में बोली…
लड़की- जानू, मेरा गिफ्ट किधर है?
लड़का इतरा कर बोला- ओह ! बेबी,
मैंने अपने सोना के लिए गिफ्ट लाया है ना !
लड़की- फिर दो ना
लड़का- वो सामने लाल रंग की कार दिख रही है।
लड़की- हां-हां,
लड़का- ज्यादा इतरा मत, कार नहीं दे रहा हूं।
उस रंग का नेल पॉलिश लेकर आया हूं।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: ग्राहक- एक स्मॉल पिज्जा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो………..
यह भी पढ़े:Funny Jokes: जज– तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…
यह भी पढ़े:Funny Jokes:कर्मचारी – सर मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है….