MP Election 2023: लोक गायिका नेहा सिंह ने मामा CM शिवराज सिंह पर बोला हमला

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने वाले हैं और राजनीति भी गरमाती दिख रही है. इसी बीच गानों को लेकर चर्चा में रहने वाली लोक गायिका नेहा राठौड़ (Neha Rathore) का एक गाना एक बार फिर सुर्खियों में है-
ओ इस बार बिहार के गायक ने एमपी सरकार (MP government) पर तंज कसा है. उन्होंने अपने गाने में लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला है.
नेहा राठौड़ ने अपने गाने के जरिए सरकार पर तंज कसा है और कहा है कि मामा राज का अपनी प्यारी बहनों से खराब रिश्ता है. अंधकार के बीस वर्ष बीत गए और अब सवेरा होने वाला है। इस गाने में उन्होंने कई मुद्दों के जरिए सरकार को घेरा है.
आपको बता दें कि बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा राठौड़ अपने अलग-अलग तरह के गानों के लिए मशहूर हैं. वह अपने गानों से अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरती हैं. पिछली बार उन्होंने यूपी में का बा क का तीसरा पार्ट रिलीज किया था। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला है. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज की गई थी.