Singrauli News: नगर परिषद उपाध्यक्ष समेत कइयों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

सिंगरौली।। आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मे नगर परिषद सरई के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता उर्फ बल्ली गुप्ता , निर्दलीय पार्षद रेहाना शहजाद खान तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी राधिका जायसवाल ग्राम पुरैल ने जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के हांथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष जी ने भाजपा मे शामिल होने वाले सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकतार्ओं का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया तथा भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित होने पर बधाई दी और कहा कि नये कार्यकतार्ओं के आने से हमारी ताकत और बढेगी तथा हम ज्यादा मजबूती के साथ काम करेंगे। नये शामिल कार्यकतार्ओं मे विजय गुप्ता तथा रेहाना शहजाद खान ने कहा कि भाजपा की जनहितकारी योजनाओं और विकासवादी विचारधारा से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। हम सब आगामी चुनावों मे भाजपा को जिताने मे पूरी ताकत के साथ काम करेंगे तथा पुन: मध्यप्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी।
सदस्यता ग्रहण के समय पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, जिला उपाध्यक्ष आशा यादव, सरोज सिंह, जिला मंत्री पूनम गुप्ता, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, नरेश शाह तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
singrauli News: नामांकन पत्र के साथ चेकलिस्ट के अनुसार दस्तावेज करने होंगे संलग्न