Singrauli News: भस्सी का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को गोरबी पुलिस ने किया जप्त

सिंगरौली। गोरबी पुलिस ने अवैध तौर पर मोरवा क्षेत्र में परिवहन किये जा रहे गिट्टी के भस्सी लोड ट्रक को पड़कर कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि मनिहारी के टी पी पर मोरवा क्षेत्र के चटका समीप इसका परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान गौरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को यह सूचना मिली की बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गडरिया से ट्रक में गिट्टी के भस्सी लोड कर अवैध तौर पर मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चटका में परिवहन किया जा रहा है।
इसकी सूचना पर गोरबी रेलवे फाटक के पास चेकिंग लगाकर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक धर्मराज सिंह पिता वंश बहादुर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम डगा को पड़ा। पुलिस को मिले गाड़ी के कागज पर उक्त भस्सी को ग्राम मनिहारी ले जाना था, परंतु वह इससे मोरवा इलाके के ग्राम चटका में परिवहन कर रहा था, जहां मुहावरे के लिए कई नव निर्माण किये जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 66 जी 1250 में लोड 8 टन गिट्टी के भस्सी को जप्त करते हुए आरोपी चालक पर धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
Singrauli News: नगर परिषद उपाध्यक्ष समेत कइयों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
MP Election 2023: लोक गायिका नेहा सिंह ने मामा CM शिवराज सिंह पर बोला हमला