सिंगरौली

Singrauli News: तीन अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर धराये, 83 लाख का मशरूका हुआ जप्त

500 ग्राम स्मैक बरामद,कोतवाली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली। अवैध मादक पदार्थ के परिवहन व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने मामले का खुलासा किया। अंतर्राज्यीय तस्कर इलाहाबाद व डाला से भारी मात्रा में स्मैक लेकर वैढ़न की ओर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच सौ ग्राम स्मैक, एक लाख तीस हजार नगद, चार मोबाइल तथा एक स्कार्पियोे वाहन कुल 83 लाख का मशरूका जप्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.10.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जिनकी संख्या 04 के करीब है, सफेद रंग की नई स्कार्पियो र-11 जिसका नं. यूपी 64 एक्यू 5062 है। प्रयागराज (इलाहाबाद) एवं डाला (उ.प्र.) की ओर से भारी मात्रा में स्मैक/ हिरोइन लेकर सूनसान रास्ते से बीजपुर के रास्ते बैढ़न की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर योजना बनाई गई। तथा योजना अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम को ब्रीफ कर आरोपीगणों को पकड़ने के लिए रवाना होकर स्कार्पियो को ओरगाई रेण नदी बड़ी पुल के पास रोकने का स्थान चिन्हित किया गया तथा रात्रि करीब 03.00 बजे के लगभग बीजपुर तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार स्कार्पियो आते हुए दिखाई दी। रास्ते में तत्समय उपलब्ध अवरोध स्थापित कर घेराबंदी कर रोंका गया जो कि वाहन का चालक वाहन को बंद कर वाहन की चाभी निकालकर वहां अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कूद गया तथा पुलिस की मुस्तैदी के कारण 03 बदमाश मिले जिन्हे जामा तलाशी उपरांत नाम पता पूंछा गया तो अपना अपना नाम आदित्य रंजन पिता विजय रंजन उम्र 28 वर्ष, संदीप शर्मा पिता स्व. श्याम मोहन शर्मा दोनों निवासी डाला थाना चोपन जिला सोनभद्र (उ.प्र.) एवं दिलीप पाण्डेय पिता राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तिखोर थाना लालगंज जिला मिजार्पुर (उ.प्र.) का होना बताये तथा गाड़ी से कूदकर भाग गए बदमाश के संबंध में पूंछा गया तो बताए कि राजवीर पाण्डेय उर्फ चुण्डी उर्फ वाजिद खान उर्फ नबाब खान निवासी प्रयागराज हाल पता बनारस का होना बताए।

आरोपीगण एवं स्कार्पियो वाहन की तलाशी ली गई तो दौरान तलाशी के वाहन के अंदर से वाहन के अंदर से 1,30,000 रूपए नगद एवं 500 ग्राम मादक पदार्थ हिरोइन तथा हिरोइन तौलने वाली छोटी मशीन बरामद हुआ । आरोपीगणों से बरामदशुदा मादक पदार्थ एवं पैसों के संबंध में जानकारी हेतु नोटिस दिया गया लेकिन किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नही कराई गई । आरोपीगणों से 04 नग मोबाइल भी बरामद की गई है। आरोपीगणों से बरामदशुदा 500 ग्राम स्मैक के संबंध में पूंछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थ स्मैक 600 ग्राम प्रयागराज (इलाहाबाद) से खरीदकर बेचने के लिए बैढ़न आ रहे थे। बैढ़न में जिस पार्टी को स्मैक देना था उसके संबंध में जानकारी राजवीर के पास था। आरोपीगणों के द्वारा कई सालों से बैढ़न शक्तिनगर, अनपरा आदि स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करते थे तथा सप्लाई करने के संबंध में पूंछताछ करने पर बताए कि योजना अनुसार हम लोग स्मैक खरीदने वाले पार्टी को अपने गाड़ी में बैठाकर आगे सूनसान जगह पर ले जाते थे तथा पैसा बराबर होने पर हमारे पार्टी का एक सदस्य मोटर सायकल से सामने वाली पार्टी को स्मैक की डिलीवरी कर देता था तथा यह काम हम 3-4 लड़के मिलकर करते थे तथा आपस में एक दूसरे से काल कान्फ्रेंस के माध्यम से जुडे रहते थे जैसे ही किसी प्रकार का संदेह होता था तत्काल माल की डिलीवरी कैंसिल कर देते थे।

आरोपीगणों के पास से 500 ग्राम स्मैक कीमती 60 लाख रूपए, 1,30,000 रूपए नगद, 22 लाख रूपए का स्कार्पियो वाहन एवं चार नग मोबाइल कीमती 30,000 रूपए का कुल 83,60,000 रुपए का मशरूका आरोपीगणों से जप्त किया गया है। तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जिन्हे 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर मामले में पूंछताछ की जाएगी । फरार आरोपीगण काफी शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ उ.प्र. में कई अपराध पंजीबद्ध हैं तथा पूर्व में भी फरारशुदा आरोपी से 500 ग्राम स्मैक उत्तरप्रदेश पुलिस बरामद की थी ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न करायी गयी।

कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस परस्ते , थाना प्रभारी बैढ़न सुधेश तिवारी, निरी.आराधना सिंह परिहार, उनि उदय करिहार, उनि संदीप नामदेव, उनि पुष्पेन्द्र धुर्वे, उनि बालेन्द्र त्यागी,उनि विनोद सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी,प्रआर.जितेन्द्र सेंगर, मुनेन्द्र राणा, अमित जायसवाल,आनन्द नारायण पटेल,राहुल सोमवंशी,राकेश विश्वकर्मा,विजय खरे, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, महेश पटेल, दिलीप धाकड़,दीपक परस्ते,विवेक पटेल,दिवाकर सिंह, शोवाल वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Singrauli News: भस्सी का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को गोरबी पुलिस ने किया जप्त

Ujjwala Subsidy Scheme: सरकार का बड़ा ऐलान, दिवाली पर 1.5 करोड़ लोगों को मिलेगा खास तोहफा, खाते में आयेंगे 660 रुपये

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker