Interesting GK Question: वह कौन सा जीव है जो कभी नही सोता?

Interesting GK Question: Competition Exam और आगे की पढ़ाई के लिए परीक्षाएं भी चल रही हैं। GK के प्रश्न सभी प्रकार की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।आज हम आपको कुछ जीके प्रश्न बताने जा रहे हैं जो आपकी परीक्षा को आसान बना सकते हैं। तो आइये देखते है कुछ ऐसे ही सवालो के जवाब-
सवाल – बताएं आखिर किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब – दरअसल, अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब – बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.
सवाल – आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब – दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब – बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो द्वारा किया गया था.
सवाल – आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल – वह कौन सा जीव है जो कभी नही सोता?
जवाब – वो जीव चीटी है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है.
यह भी पढ़े:Interesting GK Question: किस देश में समोसे पर बैन है?
यह भी पढ़े:MP Election 2023: लोक गायिका नेहा सिंह ने मामा CM शिवराज सिंह पर बोला हमला