MP Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी पत्र पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, पढ़े पूरी रिपोर्ट

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने है ऐसे में बीजेपी (BJP) ने एक दाव खेला है प्रधानमंत्री ने जनता को “मोदी की गारंटी का प्रधानमंत्री का पत्र”(Prime Minister’s letter of guarantee for Modi”) जनता को भाजपा के प्रचार रथ से घर-घर पहुंचाया जाएगा। पार्टी ने ऐसे सैकड़ों हाईटेक रथ (hi-tech chariot) तैयार किए हैं, जो न सिर्फ सभाएं करेंगे बल्कि बड़ी स्क्रीन पर चुनावी फिल्में भी दिखाएंगे.
उनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय शामिल हैं। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद कविता पाटीदार मौजूद हैं.

चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आम जनता के नाम लिखे पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और उनकी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है. इससे उन अटकलों को भी दूर करने की कोशिश की गई है कि चौहान अलग-थलग पड़ रहे हैं। मोदी की इस चिट्ठी का प्रचार सोशल मीडिया, पारंपरिक मीडिया, टीवी, अखबार (Social media, traditional media, TV, newspapers) आदि के जरिए किया जा रहा है, लेकिन पार्टी घर-घर तक पहुंचने वाली है.
वह विधानसभा के हर गांव, गली और मोहल्ले में जायेंगे
जनता तक मोदी का संदेश पहुंचाने के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार रथों का खास तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. यह रथ हर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, गली मोहल्ले में जायेगा. इनमें प्रधानमंत्री का पत्र भी होगा. जिसे लोगों को दिया जाएगा. इन्हीं रथों से रथ सभाएं भी निकाली जाएंगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर दस रथ सभाएं होंगी। इस तरह हर दिन 2300 रथ सभाएं तैयार की जा रही हैं.
यह भी पढ़े- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीएसपी ने जारी की 7वीं लिस्ट, जानिए लिस्ट में किनके नाम शामिल?