MP Weather: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, रात में बढ़ रही है ठंड आइये जानते हैं मौसम का हाल

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है, तापमान में काफी गिरावट आई है, इसकी वजह से हल्की ठंड बढ़ रही है,जी हां मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है, किन्हीं किन्हीं जिलों में तो बारिश के भी आसार हैं इससे और भी ठंडी बढ़ेगी आईए जानते हैं पूरी खबर-
ठंड ने दस्तक दे दी
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान रतलाम में 35 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान उमरिया और दतिया में 17 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अगर राजधानी भोपाल के तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट जिलों में हल्की बारिश होगी. जिससे मौसम में गिरावट दर्ज की जाएगी। बारिश के कारण इन जिलों के अलावा आसपास के जिलों में भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होगी.
यह भी पढ़े:MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीएसपी ने जारी की 7वीं लिस्ट, जानिए लिस्ट में किनके नाम शामिल?