MP News: जबलपुर में 60 फीट ऊँचे पुतले का किया जायेगा दहन

MP News: पंजाबी दशहरा में इस बार जहां 60 फीट ऊंचे (60 Feet High) विशालकाय रावण एवं कुंभकर्ण के पुतलों (Mannequins) का दहन होगा, वहीं दूसरी ओर रोमांचकारी (Thrilling) आतिशबाजी का प्रदर्शन (Display) किया जायेगा। शिवाकाशी, भारतीय (Indian) अन्य आतिशबाजी (Fireworks) का बेजोड़ प्रदर्शन किया जायेगा-

राष्ट्रीय स्तर के आतिशबाज एक से बढ़कर एक इंद्रधनुषी (Iridescent) बहुरंगीय धमाकों का प्रदर्शन करेंगे। 71 वें पंजाबी दशहरा (Punjabi Dussehra) का आयोजन 23 अक्टूबर सोमवार को।
आयटमों की लाजबाव प्रस्तुति की जायेगी-
आतिशबाजी के नये आयटमों में सिल्वर पोप-पोप, कलरिंग डिमांड, गोल्ड पेंसिल, वर्ड वंडर, वेन द स्काई, स्टार नाईट, सन राईस, मैजिक क्रिस्टल, अटलांटिक शावर, मिनी मेगा मिक्स, वुड पैकर, लाइटिंग थंडर, मेजिक स्टार, स्काई स्क्रेपर, जुगनू, झाड, कैलाश मंडल, झूला पालखी, मेरी गो राउंड, चकरी वाले गेट, कदम झाड़, पनचरखा, महाभारत, सूरज मण्डल, चंद्रहार, धनगरज, धुआंधार जैसे आयटमों की लाजबाव प्रस्तुति की जायेगी।
गौरीघाट सीटी बजाते हुए रंग-बिरंगी छटा बिखेरेगा-
संगीत के साथ नई रंग-बिरंगी आतिशबाजी की वस्तुएं गौरीघाट के आकाश में सीटी बजाते हुए रंगीन छटा बिखेरेंगी, जो विशेष रूप से बच्चों को प्रभावित करेंगी। यह जानकारी पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकुमार भनोट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
71वां पंजाबी दशहरा सोमवार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा-
पंजाबी हिंदू एसोसिएशन ने हाल ही में पंजाबी दशहरा के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. 71वां पंजाबी दशहरा 23 अक्टूबर सोमवार को शाम 4.30 बजे राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज गौरीघाट में श्री राम के पूजन अर्चन, वंदन के साथ आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे-
पंजाबी दशहरा में घुड़सवारी दल, दुलदुल घोड़ी, भगवान रंग-बिरंगी डिस्को लाइटें, डांडिया प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सचिव एवं सांस्कृतिक प्रभारी राजीव ओबेरॉय, कमलेश खत्री, विमला वर्मा, उषा खुराना ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ श्री गणेश वंदना, श्री नर्मदे की प्रस्तुति से होगा। इसके अलावा कलाकारों द्वारा सनातन संस्कृति एवं लोक संस्कृति पर केन्द्रित समूह नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। इसमें लोक नृत्य सरताज पंजाबी भांगड़ा की शानदार प्रस्तुति होगी।
श्याम बैंड के 200 कलाकार धार्मिक धुनें प्रस्तुत करेंगे-
नृत्य निर्देशन मोती शिवहरे एवं अखिलेश पटेल के निर्देशन में गणेश वंदना एवं श्री दुर्गा वंदना होगी। भगवान राम की पूजा की जाएगी. भगवान श्रीराम की बारात निकाली जाएगी। साथ ही पंजाबी महिला समिति की शोभा यात्रा में श्याम बैंड के 200 कलाकार धार्मिक धुनों की प्रस्तुति देंगे. एक स्टेज शो भी होगा….
यह भी पढ़े :MP Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी पत्र पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, पढ़े पूरी रिपोर्ट