Funny Jokes:एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था……

Funny Jokes: हँसना किसे पसंद नही है, हर कोई हँसना मुस्कुराना चाहता है,और अपने जीवन में खुश रहना चाहता है, तो आज हम आपके लिए हँसने की कुछ खास वजह ले कर आये तो देर किस बात की आइये और शुरू करते हँसने और हँसाने का सिलसिला, और पढ़ते है कुछ मजेदार jokes-
मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई
सास: जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा
सास: छिपकली क्यूं?
जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है
चोलू – परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा
टोलू – क्यों?
चोलू – रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है
लिखा था नेहा एकदम ‘मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’ है.
यह भी पढ़े:Funny Jokes: बर्थडे के मौके पर पापा की परी अपने प्रेमी से रोमांटिक अंदाज में बोली…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: जज– तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: ग्राहक- एक स्मॉल पिज्जा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो………..