Electionमध्यप्रदेश

निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा, MP की विधानसभा सीट पर दो सगे भाई आमने-सामने, सांसद प्रतिनिधि ने किया बीजेपी प्रत्याशी का विरोध

हम आपको बता दे कि MP में विधानसभा चुनाव(assembly elections) का नगाड़ा बज चुका है। कांग्रेस(Congress) की दूसरी लिस्ट के बाद BJP ने शनिवार यानी 21 अक्टूबर को 92 प्रत्याशियों(92 candidates) की लिस्ट जारी कर दी है। नर्मदापुरम विधानसभा(Narmadapuram Assembly) से BJP ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को टिकिट देकर चौथी बार भरोसा किया है। अब होशंगाबाद-इटारसी(Hoshangabad-Itarsi) सीट से सगे भाई डॉक्टर सीतासरन शर्मा BJP से और गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस से आमने-सामने चुनाव भिड़ेंगे-

सगे भाईयों के बीच रोचक प्रतियोगिता

होशंगाबाद-इटारसी सीट से सगे भाईयों के बीच रोचक प्रतियोगिता देखने को मिलेगा। वहीं टिकट की दौड़ में शामिल वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि और पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे ने पार्टी से बगावत करते हुए देर शाम अपने समर्थकों के साथ रामजी बाबा समाधि स्थल पर एकत्र हुए। उन्होंने कहा दोनों ही बड़ी पार्टी ने एक ही परिवार के सदस्य को टिकट दिया। मैं इसका विरोध करता हूं। उन्होंने कहा मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं।

भगवती चौरे ने की चुनाव लड़ने की घोषणा

मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे ने बताया कि बड़े आश्चर्य का विषय तो मध्य प्रदेश की होशंगाबाद नर्मदापुरम विधानसभा में हुआ की दो सगे भाई भारती जनता पार्टी और कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे। अभी-अभी अधिकृत रूप से उनकी घोषणा हुई है। जब यह सुना और लोगों के फोन आए तो मैंने इसका निर्णय लिया।

मुझे जनमानस का प्यार भी मिला है। सभी ने कहा कि बेहतर कदम बढ़ाना चाहिए। इन्हीं सब बातों को लेकर सभी उपस्थित हुए। जनमानस के लिए सभी ने जब मुझे संबल दिया की एक बड़ा फैसला लेना चाहिए जन सेवादल के ऊपर से भी हो सकती है। होशंगाबाद विधानसभा से मैं स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी घोषित करता हूं। लेकिन मुझसे कोई बड़ा जनसेवक सामने आए तो उसे आगे करेंगे परंतु कोई नहीं मिलता है तो इस विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं।

यह भी पढ़े:MP Elections 2023: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट,आने के बाद पार्टी में दिखा बगावती तेवर इन नेताओ ने छोड़ा,पार्टी कारण सुन उड़ जायेंगे होस

यह भी पढ़े:MP election 2023: बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी, देवसर से राजेंद्र मेश्राम को मिला टिकट, देखें लिस्ट

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker