ElectionHindi Newsकांग्रेसमध्यप्रदेशराजनीति

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदलने की संभावना

MP Election 2023: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में चुनाव(Election) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 229 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं टिकट की घोषणा के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है-

इसे देखते हुए एमपी कांग्रेस अलर्ट मोड (congress alert mode) पर है. दरअसल, कांग्रेस ने अचानक बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें विरोध को शांत कर टिकट बदला जाएगा। पार्टियों के आलाकमान की ओर से एक बार फिर मंथन किया जाएगा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को टिकट बंटवारे के बाद हो रहे विरोध को शांत करने के निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर एमपी कांग्रेस ने रविवार को बैठक बुलाई है. बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी. जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

बैठक को देखते हुए बड़े नेताओं ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. दोपहर 2 बजे कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ, दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला (Kamal Nath, Digvijay Singh and Randeep Surjewala) के बीच बैठक होगी. जिसमें विरोध को शांत करने और कुछ सीटों पर टिकट बदलने पर मंथन होगा. बताया जा रहा है कि विरोध को देखते हुए कांग्रेस पार्टी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब देखना होगा कि पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेता है.

यह भी पढ़े- MP Elections 2023: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट,आने के बाद पार्टी में दिखा बगावती तेवर इन नेताओ ने छोड़ा,पार्टी कारण सुन उड़ जायेंगे होस

यह भी पढ़े- Singrauli News: भाजपा ने सिंगरौली जिले की चारों विधानसभा सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

यह भी पढ़े- MP election 2023: बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी, देवसर से राजेंद्र मेश्राम को मिला टिकट, देखें लिस्ट

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker