Funny Jokes: पत्नी चिल्लाकर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना…..

Funny Jokes: जिस तरह भोजन, पानी और हवा आपके जीवित रहने के लिए आवश्यक हैं, आपकी मुस्कान भी आपको स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण है। रोजाना मुस्कुराने की आदत डालने से आपको कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं होगी. इसलिए हमने आपके लिए कुछ मजेदार हिंदी चुटकुले चुने हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे, आइये पड़ते हैं कुछ मदेजर चुटकुले–
पति- तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है?
पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं।
पति- वो कैसे?
पत्नी- खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो।
बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…
गर्मी का कहर शुरू ।।
एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।
एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।
राहगीर अब कौमा मे है ।
पार्क में एक पेड़ की ओट में लड़का-लड़की हाथों में हाथ लिए चिपक कर बैठे बातें कर रहे थे।
वहाँ टहलने आए एक बुजुर्ग सज्जन ने जब उन्हें देखा तो पास आकर बोले –
“बेटा, क्या यही हमारी संस्कृति है ?”
लड़के ने तपाक से जवाब दिया –
“नहीं अंकल, ये तो अंजलि है…
आप किसी और पेड़ के नीचे जाकर देख लो
किसी आदमी ने अपने एक मित्र को दावत दी, सारा खाना वही खा गया,
घर वाले भूखे रह गए,
पांच साल का बबलू तो भूख के मारे रो पड़ा,
उसकी मां ने कहा- बेटा मेहमान को जाने दो, सारे मिलकर रोएंगे, तुम अकेले क्यों रोते हो?
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेकर गई,
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है,
मैकेनिक- मैडम इंजन में ऑयल नहीं है,
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
पत्नी चिल्लाकर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं,
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ।