Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं को दिया टिकट.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दाव खेलते हुए 10 महिलाओं को शामिल किया गया है जिसमें से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (CM Vasundhara Raje) का झालरापाटन से टिकट मिला वही आपको बता दे कि राजसमन्द से दिप्ती माहेश्वरी (Dipti Maheshwari from Rajsamand) सहित 10 सीटों पर महिलाओं को दिया गया टिकट-
आइए जानते हैं किस महिला को कहां से टिकट दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट मिला है. राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. बीकानेर पूर्व से सिद्दीकी कुमारी को टिकट दिया गया है.
अनूपगढ़ से संतोष बावरी को टिकट दिया गया है।अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल को टिकट दिया गया है। मंजू बाघमार को जेल से टिकट दिया गया है. पार्टी ने नागौर से ज्योति मिर्धा पर भरोसा जताया है.
इस बार पार्टी ने मकराना से सुमिता भींचर को मैदान में उतारा है. वहीं, पार्टी ने शोभा चौहान पर दांव लगाया है. झालरापाटन से वसुंधरा राजे और ये हैं वो 10 महिला नेता जिन पर भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है.
यह भी पढ़े- Assembly elections 2023: एमपी और राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार, सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
यह भी पढ़े- Fried Katahal: कटहल की सब्जी बनाने का ऐसा स्वादिस्ट तरीका जो हेल्थी भी हो और टेस्टी भी