Top story

Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार…….

Funny Jokes: वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, तो आइये शुरू करते है हँसने और हँसाने का सिलसिला-

एक शादी शुदा आदमी ने…. अपनी कविता में कहा-
मांग भरने की सजा…. कुछ इस कदर पा रहा हूं की….
मांग पूरी करते-करते…मांग के खा रहा हूँ

पोता: दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी: अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान…!
पोता: दादी अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला- कब्रिस्तान..!

टीचर (पिंटू से)- होमवर्क क्यों नहीं किया?
पिंटू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई,
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
पिंटू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नही बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.

गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड- हां, गर्लफ्रेंड लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते.

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

Funny Jokes:एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था……

Funny Jokes: पुरुष- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो….

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker