Funny Jokes: बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए……

Funny Jokes: वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, तो आइये शुरू करते है हँसने और हँसाने का सिलसिला-
एक बुजुर्ग आदमी ने एक नौ साल की बच्ची से पूछा ,
तुम्हारे बाल बहुत लम्बे और सुन्दर है,
ये तुम्हे किससे मिले हैं, तुम्हारी से मम्मी या पापा से
बच्ची ने थोडा सोचा फिर उत्तर दिया ,
दादा जी, जहां तक मेरा अंदाज है,
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है,,
क्योंकि उनके सिर पर अब एक भी बाल नही है,
और सारे बाल गायब है| 😂🤣🤣😂
बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब
कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए ,
डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा ,
बच्चे ने पूछा – क्यों ?
डॉक्टर – दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता।
😂🤣🤣😂
पप्पू अपने पापा से :- पापा आप अन्धेरे से डरते हो,
पापा :- नहीं बेटा आप से किसने कहा,
पप्पू :- पापा बादल गरजे, बिजली चमके,
और शोर से इनसे भी डर नही लगता,
पापा :- बिल्कुल नहीं बेटा,
पप्पू :- इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है |
😂🤣🤣😂
कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था,
बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा ,
आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है
कसाई – में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए ,
बच्चा – मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे |😂🤣🤣😂
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला
मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर ,
पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ,
लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे ,
पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ,
लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था ,
पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा,
क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ,
लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा,
वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था ,
जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था ,
पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं,
कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर |
छोटा बच्चा अपनी मम्मी से :- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी
क्या कीमत है इस दुनिया में
मां :- बेटा तू तो मेरे लिए लाखों का है,
नही तू तो करोंड़ो का है,
छोटा बच्चा बोला :- तो मम्मी मुझे झट से करोड़ों रूपये मे से ,
दस रुपये देना, मुझें आइस्क्रीम खानी है,
😂🤣🤣😂
नौकरानी:मालकिन आप उदास क्यों हैं ?
मालकिन: तुम्हारे साहब 😎अपने
दफ्तर की किसी लड़की से प्यार करते हैं l
नौकरानी – नहीं
साहब मुझे धोखा नहीं दे सकते !😂
जिन्दगी बर्बाद करने के यूँ तो कई तरीके हैं…
…लेकिन मुझे
WhatsApp थोड़ा ठीक लगा।’
यह भी पढ़े:Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार…….
यह भी पढ़े:Funny Jokes: कल मैने एक लड़की देखी…… जिसकी टी-शर्ट पर एक…….