ElectionHindi Newsमध्यप्रदेश
MP Election 2023: बसपा ने 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं को टिकट देकर सबको चौंका दिया.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने रविवार रात 23 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। आपको बता दे की मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस के महासचिव रहे हेमंत ऋषिराज सिंह (Hemant Rishiraj Singh) को पवई से टिकट दिया है-
वही भाजपा से आए प्रद्युम्न वर्मा को पोहरी से उतारा है। इसके साथ ही मायावती (Mayawati) की पार्टी अब तक 149 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (President Akhilesh Yadav) से रविवार को लखनऊ में मध्य प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल (Ramayan Singh Patel) ने मुलाकात की. तय हुआ कि पार्टी कुछ और सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए जल्द ही नामों पर विचार कर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
पटेल ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए कई दिग्गज संपर्क में हैं. कुछ अन्य सीटों पर उम्मीदवार उतारे जायेंगे. जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो गयी है. बैठक में इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई.
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1