मनोरंजन

Funny Jokes: एक दोस्त शायरी सुना रहा था… उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया…..

Funny Jokes: हँसना किसे पसंद नही है, हर कोई हँसना मुस्कुराना चाहता है,और अपने जीवन में खुश रहना चाहता है, तो आज हम आपके लिए हँसने की कुछ खास वजह ले कर आये तो देर किस बात की आइये और शुरू करते हँसने और हँसाने का सिलसिला, और पढ़ते है कुछ मजेदार jokes-

 

रेलवे पूछताछ केंद्र पर एक महिला पहुंची…
क्लर्क – कोहरे के कारण सब ट्रेनें लेट हैं,
और कुछ पूछना है…?
महिला – इस ड्रेस में मैं मोटी तो नहीं लग रही…!

एक दोस्त शायरी सुना रहा था…
उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया!
दूसरा दोस्त – वाह वाह… वाह वाह…
पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया…
उनकी मां ने देखा तो बोली-
हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया…!

 

पप्पू – मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं…?
मां – बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू…!
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है…!

 

पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था…
पुलिसवाला (पप्पू से) – इस बैग में क्या है..?
पप्पू – बताते हैं…!
पुलिसवाले ने फिर से पूछा – अरे क्या है इसमें..?
पप्पू – बताते हैं… बताते हैं…!
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया..!
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला… हवलदार बोला-
साहब इसमें तो बतासे हैं..!
पुलिसवाला (पप्पू से) – इसमें बतासे हैं तो
इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था..?
पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं…!
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश…

 

बीवी ने पति को मैसेज किया –
आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!

यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक तोता रोड पर उड़ रहा था, वह एक ऑटो से टकरा गया…….

यह भी पढ़े:Funny Jokes: बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए……

यह भी पढ़े:MP Election 2023: बसपा ने 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं को टिकट देकर सबको चौंका दिया.

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker